{getToc} $title={Table of Contents}
भँवर धाराएं ( eddy currents ) - किसी चालक से बद्ध चम्बकीय फलक्स के मान में परिवर्तन होने पर उस चालक मे विद्युत प्रेरित हो जाती है। ये धाराए जल में बनने वाली भँवर के समान चक्करदार होती है, अत: इन्हें भँवर धाराएं कहते हैं ।
भँवर धाराओं के अनुप्रयोग (उपयोग) ( Applications (Uses) of Eddy Currents )
(1) धारामापी को रुद्ध दोलन बनाने में |
(2) प्रेरण भट्टी मे ।
(3) विद्युत ब्रेक मे ।
(4) प्रेरण मोटर मे |
भँवर धाराओं से धनियाँ ( Coriander from whirlpool streams )
विद्युत ऊर्जा का एक बड़ा भाग, ऊष्मीय ऊर्जा के रूप मे , कई व्यवधान उत्पन्न करता हुआ हुआ, बेकार चला जाता है।
Hindi Me का आर्टिकल कैसा लगा। आशा करते है कि आपको आज का टॉपिक समझ मे आया होगा आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का Suggestion देना भी चाहते है तो आप नीचे Comment Box में अपनी राय हमारे साथ Share कर सकते है|
आगे भी ऐसी ही Education जानकारियां लेने के लिए हमारे वेबसाइट rdnnotes.in को visit करे ताकि हर नयी और Education जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
Thank you so much 🙏 by Shafhimo