ईंधन क्या है? दहन, वर्गीकरण – नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका RDN Notes ब्लॉग में। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है “eendhan kya hai? dahan, vargeekaran” के बारे में। and बने रहिये इस Article में और जानिए पूरे Details में।
{getToc} $title={Table of Contents}
ईंधन क्या है?
ईधन ( Fuel ) - वे पदार्थ जिन्हें जलाकर ऊष्मा उत्पन्न की जाती है, उन्हें ईधन कहा जाता है ।
उदा. - कोयला, लकड़ी, डीजल आदि ।
ईधन का दहन (Combustion of Fuel ) -
ईंधन का दहन एक रासायनिक प्रक्रिया है जिसमे कोई पदार्थ ऑक्सीजन के साथ तेजी से प्रतिक्रिया करता है और ऊष्मा छोड़ता है । तथा यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है।
उदा. - C + O2 --------> CO2
किसी भी ईधन मे मुख्यत: C,H, O, N एवं S उपस्थित होते हैं | दहन प्रक्रिया में यह तत्व ऑक्सीजन से अभिक्रिया करते है ।
ईंधन का वर्गीकरण (Classification of fuels) -
(1) ठोस ईधन वह ईंधन जो ठोस अवस्था ठोस अवस्था में पाए जाते है, ठोस ईंधन कहलाते है
कृत्रिम ठोस ईंधन - वह ईधन जो कृत्रिम रूप से निर्मित किये जाते हैं उन्हें कृत्रिम ईधन कहते है। लकड़ी का कोयला, चार्ज, पीट, कोक निकेट्स एवं पेट्रोलियम कोक, कृत्रिम रूप से बनाये गये ठोस ईंधन है
(2) द्रव ईधन वह ईधन जो द्रव अवस्था में पाए जाते है। द्रव इंधन कहलाते है।
प्राकृतिक द्रव ईधन - कच्चा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैसोलिन प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले द्रव ईधन है।
कृत्रिम द्रव ईधन - पेट्रोलियम के विभिन्न प्रभाज जैसे पेट्रोन डीजल, गैस, तेल, कोरोसीन, कोलतार, ऐल्कोहोल इत्यादि कृत्रिम रूप से द्रव ईधन है।
(3) गैसीय ईधन - वह ईधन जो गैस अवस्था में पाए जाते हैं, गैसीय ईधन कहलाते है
प्राकृतिक गैसीय ईंधन - प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली प्राकृतिक गैस एवं मार्श गैस (मेथेन) इसके अंतर्गत आती है।
आगे भी ऐसी ही Education जानकारियां लेने के लिए हमारे वेबसाइट rdnnotes.in को visit करे ताकि हर नयी और Education जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें। धन्यवाद
ईंधन क्या है? दहन, वर्गीकरण Hindi Me का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का Suggestion देना भी चाहते है तो आप नीचे Comment Box में अपनी राय हमारे साथ Share कर सकते है|
Thank you so much 🙏 by Shafhimo