क्वांटम संख्या किसे कहते हैं प्रकार, मुख्य, दिगंशी, चुंबकीय, चक्रण क्वांटम संख्या - नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका RDN Notes ब्लॉग में। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है “Quantum number in hindi” के बारे में। and प्रकार, मुख्य, दिगंशी, चुंबकीय, चक्रण क्वांटम संख्या and बने रहिये इस Article में और जानिए पूरे Details में।
{getToc} $title={Table of Contents}
क्वांटम संख्या किसे कहते हैं
किसी परमाणु मे एक इलेक्ट्रॉन की पहचान करने के लिए जिन संख्याओं का उपयोग किया जाता है। इसे क्वाटमा नम्बर कहते है।
क्वांटम संख्या के प्रकार
यहां 4प्रकार की होती है
- मुख्य क्वाण्टम संख्या
- दिगंशी क्वाण्टम संख्या
- चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या
- चक्रण क्वाण्टम संख्या
1. मुख्य क्वाण्टम संख्या
यह क्वाण्टम संख्या किसी इलेक्ट्रॉन का कोश निर्धारित करती है। यह क्वाण्टम संख्या बोहर द्वारा दी गई है। यह n से प्रदर्शित किया जाता है K, L, M, N कोशे के लिए n का मान क्रमश 1,2,3,4 होता है
2. दिगंशी क्वाण्टम संख्या
यह क्वाण्टम संख्या किसी इलेक्ट्रॉन के उपकोश को दर्शाती है। यह क्वाण्टम संख्या समर फील्ड द्वारा दी गई । इसे l से प्रदर्शित करते है। l का मान S, P, d, f उपकोश के लिए क्रमश: 0,1 ,2, व 3 होता है
3. चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या
यह क्वाण्टम संख्या इलेक्ट्रॉन के कक्षक को निर्धारित करती है। इसे m द्वारा प्रदर्शित करते है यह क्वाण्टम संख्या उपकोशों में उपस्थित कक्षको को प्रदर्शित करती है । l के लिये m का मान -l से +l तक होता है
4. चक्रण क्वाण्टम संख्या
यहा क्वाण्टम संख्या कक्षक मे इलेक्ट्रॉन चक्रण को निर्धारित करती है। इसे S से प्रदर्शित करते हैं। S के संभव मान +1/2 व -1/2 होते है
क्वांटम संख्या किसे कहते हैं प्रकार, मुख्य, दिगंशी, चुंबकीय, चक्रण क्वांटम संख्या Hindi Me का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का Suggestion देना भी चाहते है तो आप नीचे Comment Box में अपनी राय हमारे साथ Share कर सकते है|
आगे भी ऐसी ही Education जानकारियां लेने के लिए हमारे वेबसाइट rdnnotes.in को visit करे ताकि हर नयी और Education जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें। धन्यवाद
Thank you so much 🙏 by Shafhimo